अहमदाबाद टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने भी जड़ा शतक (Photo: AP)



India vs West Indies 1st Test Match, Day 2: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. आज (4 अक्टूबर) इस मुकाबले का तीसरा दिन है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. भारतीय टीम को पहली पारी के आधारा पर 286 रनों की लीड मिली है.

भारत की पहली पारी में रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल ने शतक जड़े. बता दें कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी. अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…

ऐसी रही है भारत की पहली पारीभारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की. यशस्वी 36 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं तीसरे नंबर पर उतरे साई सुदर्शन केवल 7 रन बनाकर चलते बने. इसके बद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने पहले दिन के खेल में भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. राहुल तो अपना अर्धशतक भी पूरा करने में सफल रहे.

खेल के दूसरे दिन के पहले सेशन में शुभमन गिल और केएल राहुल प्रदर्शन किया. दोनों ने कमजोर गेंदों का फायदा उठाते हुए कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले. शुभमन और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई. शुभमन ने 5 चौके की मदद से 100 बॉल पर 50 रन बनाए. शुभमन का विकेट विंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने लिया. शुभमन के आउट होने के कुछ देर बाद केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया. राहुल ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. ये राहुल का टेस्ट में 11वां शतक रहा. वहीं घर पर उनका दूसरा शतक था.

केएल राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 206 रनों की जबदस्त पार्टनरशिप की. जुरेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. जुरेल ने 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 210 गेंदों पर 125 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा भी शतक पूरा करने में सफल रहे. जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 176 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए हैं. जडेजा के टेस्ट करियर का ये छठा और जुरेल के टेस्ट करियर का पहला शतक रहा.

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज
विकेट
रन
यशस्वी जायसवाल
कैच शाई होप, बोल्ड जेडन सील्स
36
केएल राहुल
कैच जस्टिन ग्रीव्स, बोल्ड जोमेल वॉरिकन
100
साई सुदर्शन
LBW रोस्टन चेज
7
शुभमन गिल
कैच जस्टिन ग्रीव्स, बोल्ड रोस्टन चेज
50
ध्रुव जुरेल
कैच शाई होप, बोल्ड खैरी पियरे
125
रवींद्र जडेजा
नाबाद
 
वॉशिंगटन सुंदर
नाबाद
 
भारत का विकेट पतनः 68-1 (यशस्वी जायसवाल, 18.2 ओवर), 90-2 (साई सुदर्शन, 24.5 ओवर), 188-3 (शुभमन गिल, 56.6 ओवर),  218-4 (केएल राहुल, 67.5 ओवर), 424-5 (ध्रुव जुरेल, 122.6 ओवर)

विंडीज की पहली पारी: सिराज ने झटके 4 विकेटपहली पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया. जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप और कप्तान रोस्टन चेज ही कुछ देर तक क्रीज पर टिक पाए. ग्रीव्स ने चार चौके की मदद से 48 गेंदों पर 32 रन बनाए. वहीं शाई होप ने 26 और रोस्टन चेज ने 24 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबज मोहम्मद सिराज ने चार विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह को तीन सफलताएं हासिल हुईं. कुलदीप यादव को दो और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला.

 वेस्टइंडीज की पहली पारी का स्कोरकार्ड: 162-10 (44.1 ओवर्स)

बल्लेबाज
विकेट
रन
जॉन कैम्पबेल
कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड जसप्रीत बुमराह
8
तेजनारायण चंद्रपॉल
कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड मोहम्मद सिराज
0
एलिक अथानाज
कैच केएल राहुल, बोल्ड मोहम्मद सिराज
12
ब्रैंडन किंग
बोल्ड मोहम्मद सिराज
13
रोस्टन चेज
कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड मोहम्मद सिराज
24
शाई होप
बोल्ड कुलदीप यादव
26
जस्टिन ग्रीव्स
बोल्ड जसप्रीत बुमराह
32
खैरी पियरे
LBW वॉशिंगटन सुंदर
11
जोमेल वॉरिकन
कैच ध्रुव जुरेल
8
जोहान लेन
बोल्ड जसप्रीत बुमराह
1
जेडन सील्स
नाबाद
6*
विकेट पतन: 12-1 (तेजनारायण चंद्रपॉल, 3.5 ओवर), 20-2 (जॉन कैम्पबेल, 6.1 ओवर), 39-3 (ब्रैंडन किंग, 9.6), 42-4 (एलिक अथानाज, 11.4 ओवर), 90-5 (शाई होप, 23.2 ओवर), 105-6 (रोस्टन चेज, 26.5 ओवर), 144-7 (खैरी पियरे, 37.5 ओवर), 150-8 (जस्टिन ग्रीव्स, 38.6 ओवर), 153-9 (जोहान लेन, 40.1 ओवर),162-10 (जोमेल वॉरिकन, 44.1 ओवर).

भारतीय टीम की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: जॉन कैम्पबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खैरी पियरे, जेडन सील्स, जोहान लेन.

भारत vs वेस्‍टइंडीज H2H (टेस्ट क्रिकेट)कुल मैच- 100भारत जीता- 23वेस्‍टइंडीज जीता- 30ड्रॉ- 47
—- समाप्त —-



Source link