पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के सेंट्रल कुर्रम में सुलतान कलई इलाके में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए एक बम विस्फोट हुआ है. इस हमले में कैप्टन नौमान सहित पाकिस्तान के 6 जवान मारे गए. वहीं, 14 अन्य घायल हुए हैं. यह विस्फोट सुरक्षा बल के ट्रकों को निशाना बनाकर किया गया था, जिन्हें बाद में आग लगा दी गई.
पहला विस्फोट होने के बाद काफिले पर गोलीबारी हुई. मारे जाने वाले जवानों में कैप्टन नौमान सलीम, हवलदार अमजद अली, नाइक वकास अहमद, सिपाही मुहम्मद वलीद, सिपाही ऐजाज अली और सिपाही मुहम्मद शाहबाज जैसे नाम शामिल हैं. ISPR ने आज कुर्रम में मारे गए सुरक्षाकर्मियों की फोटो जारी की है.
सेंट्रल कुर्रम के सुलतान कलई इलाके में विस्फोट ने सुरक्षा बल के वाहनों को निशाना बनाया. पहला विस्फोट होते ही आतंकवादियों ने तुरंत ही काफिले पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे नुकसान और बढ़ गया. इस हमले में 6 जवान शहीद हुए हैं. शहीदों में कैप्टन नौमान सलीम भी शामिल हैं. हमले में 14 अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.
सम्बंधित ख़बरें
—- समाप्त —-
Source link
