इजरायली हमले में ध्वस्त हुआ अल-कौथर टॉवर (Photo: ITG)



Israel targets Al Kawthar Tower in Gaza City: इजरायल गाजा को पूरी तबाह से तबाह कर रहा है. बीते सप्ताह से रिहायशी इलाकों के बहुमंजिला टॉवर को भी हवाई हमले के ज़रिए निशाना बनाया जा रहा है. रविवार को भी इज़रायल ने गाजा शह के तल अल-हवा इलाके में अल-कौथर टॉवर नाम की एक ऊंची इमारत पर हमला किया है. हवाई हमले में इस इमारत को बहुत नुकसान पहुंचा है. 

इजरायल का कहना है कि इस इमारत का इस्तेमाल हमास कर रहा था. यहां इस इमारत में हमास के आतंकी इजरायली सैनिकों पर नज़र रखते थे और उन्हें नुकसान पहुंचाने की योजना बनाते थे. 

इजरायल का दावा है कि इस इमारत में जासूसी उपकरण और निगरानी चौकियां लगाई गईं थीं. ताकि हमारे सैनिकों के ख़िलाफ़ पुख्ता योजना बनाया जाए. 

सम्बंधित ख़बरें

इजरायल लंबे समय से आरोप लगाते हुए आ रहा है कि गाजा शहर में हमास अपनी गतिविधियों के लिए आम लोगों और उनकी इमारतों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. 

इज़रायल का कहना है कि अल-कौथर टॉवर पर हमला करने से पहले उन्होंने चेतावनी दी थी. वो नहीं चाहते कि किसी आम नागरिक को नुकसान पहुंचे. इस हमले के लिए इजरायल ने सटीक निशाना लगाने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें: ‘कतर में हमास के नेताओं के खात्मे से समाप्त हो सकता है गाजा युद्ध’, बोले इजरायली पीएम नेतन्याहू 

गाजा शहर से आई वीडियो में नज़र आ रहा है कि अल-कौथर टॉवर पर हमले के बाद चारों ओर काले धुएं का गुब्बारा आसमान में छा गया. आस-पास के लोग घटना स्थल से दूर भागते दिखे. 
—- समाप्त —-



Source link