Wegovy से 57% तक कम हुआ हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा!



नवीनतम रिसर्च में खुलासा हुआ है कि वजन घटाने वाली दवा वेगोवी न सिर्फ मोटापा घटाती है बल्कि हार्ट अटैक, स्ट्रोक और अचानक मौत के खतरे को भी 57% तक कम कर देती है. डेनमार्क की कंपनी नोवो नॉर्डिस्क की इस स्टडी में 21,000 से ज्यादा मरीज शामिल थे, जिनमें अधिकतर मोटापे और हार्ट डिजीज से जूझ रहे थे.



Source link