UP में दिव्यांग, किसान और चुनाव पर गरमाई सियासत



UP में दिव्यांग, किसान और चुनाव पर गरमाई सियासत aajtak.in नई दिल्ली, 24 अगस्त 2025, अपडेटेड 10:31 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के छात्रों और दिव्यांगजनों को समाजवादी सरकार में मिली सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. हॉस्टल, खाने और अन्य सुविधाओं में कमी की बात कही गई. दिव्यांगजनों को भरोसा दिलाया गया कि समाजवादी सरकार बनने पर उन्हें हक और आरक्षण मिलेगा, साथ ही सरकारी दुकानों का आवंटन भी होगा.



Source link