सौरव गांगुली के साथ रहेंगे राजकुमार राव (Photo: Instagram @rajkummar_rao and @souravganguly)



भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बायोपिक फिल्म बन रहा है. कुछ ही समय में इसकी घोषणा कर दी जाएगी. साथ ही थियटर्स में ये कब आ रही है, इसके बारे में भी बता दिया जाएगा. कोलकाता में फिल्म की तैयारियां चल रही हैं. डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने, प्रोड्यूसर अंककुर गर्ग और लव रंजन कोलकाता पहुंच चुके हैं. लोकेशन को लेकर तैयारी चल रही है. कई जगहों पर विजिट किया जा चुका है. सिर्फ इतना ही नहीं, काफी सारे स्टेडियम्स की भी रेकी की जा चुकी है.

कैसी है सौरव की लाइफ?आर्यन क्लब के अंडर में जो दुखीराम क्रिकेट अकादमी आती है, वहां भी ये लोग पहुंचे. यहां पर सौरव गांगुली ने बचपन में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. टीम भी सौरव से मिली है. उनके घर सभी लोग मिलने गए थे. राजकुमार राव, सौरव के रोल में नजर आएंगे. अक्टूबर के महीने में राजकुमार कोलकाता पहुंचेंगे. 

सौरव के साथ वो एक महीना रहेंगे, जिससे वो उनके तौर-तरीकों को सीख सकें. क्रिकेटर की लाइफ के बारे में करीब से जान सकें. राजकुमार राव, राइट हैंड से खेलते हैं, जबकि सौरव, लेफ्ट हैंड से खेलते थे. तो ये एक्टर के लिए थोड़ा चैलेंजिंग होने वाला है.  

सम्बंधित ख़बरें

कोलकाता जाएंगे राजकुमार रावबता दें कि राजकुमार राव कुछ ही समय में पिता बनने वाले हैं. बायोपिक शुरू करने से पहले वो फैमिली को प्रायॉरिटी देना चाहते हैं. बेबी के आने के बाद वो कोलकाता के लिए रवाना होंगे. साथ ही क्रिकेटर के फॉर्म में आएंगे. 

गौरतलब है कि राजकुमार राव की ये फिल्म काफी प्रॉमिसिंग लगती है. फैन्स भी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इसका इंतजार कर रहे हैं. सौरव गांगुली की पर्सनल लाइफ के बारे में फैन्स को करीब से जानने का मौका मिलेगा. आखिर बार राजकुमार राव को फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था. जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 
—- समाप्त —-



Source link