शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा से जुड़े करना बहुत फलदायी होता है (Photo: AI Generated)



Shardiya Navratri 2025: इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से होने जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष शारदीय नवरात्र की शुरुआत आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. शारदीय नवरात्र को सबसे नवरात्र में से एक मानी जाती है. नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है और उनके नाम का जयकारा लगाया जाता है.

नवरात्र के इन शुभ दिनों में भक्त माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के उपाय करते हैं. माना जाता है कि इन उपायों को करने से जातक ऊपर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. साथ ही, नवरात्र के इन 9 दिनों में कुछ ऐसी चीजें, जिनसे मां दुर्गा के उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है और ग्रह-नक्षत्रों का भी शुभ प्रभाव मिलता है. जिसमें शामिल हैं- लौंग, सुपारी, हल्दी, पान के पत्ते और नारियल. 

1. लौंग

सम्बंधित ख़बरें

नवरात्र में मां दुर्गा को अर्पित करने वाली सबसे पहली चीज है लौंग. पूजा में लौंग का बड़ा महत्व है. अगर आप अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो अपनी उम्र के बराबर लौंग लेकर उसे काले या लाल धागे में पिरोकर माला बना लें. नवरात्र में किसी भी दिन इस माला को माता दुर्गा को अर्पित करें और प्रार्थना करें. करीब 1 से 3 महीने के अंदर आपकी मनोकामना पूरी होने की संभावना होती है. मनोकामना पूरी हो जाने पर उस माला को जल में प्रवाहित करें या जमीन में दबा दें.

2. सुपारी

नवरात्र की पूजा में सुपारी भी खास होती है. नवरात्र में एक संपूर्ण सुपारी लें, उसके चारों ओर सिंदूर लगाकर पीले कपड़े में बांधें और माता दुर्गा को अर्पित करें. इससे शीघ्र विवाह का वरदान मिलता है. विवाह के बाद भी इस सुपारी को अपने पास रखना चाहिए, इससे वैवाहिक जीवन बेहतर होता है.

3. हल्दी

शारदीय नवरात्र की पूजा में हल्दी का भी महत्वपूर्ण स्थान है. नवरात्र में दो हल्दी की गांठें लेकर देवी को अर्पित करें और श्री सूक्त का पाठ करें. फिर इन्हें लाल कपड़े में लपेटकर धन की जगह पर रखें, इससे धन की समस्या दूर होती है.

4. पान के पत्ते

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पूजन के लिए पान के पत्ते बहुत ही पवित्र माने जाते हैं. नवरात्र में 27 पत्तों की माला बनाकर देवी को अर्पित करें और रोजगार की कामना करें. रोजगार मिलने के बाद माला को जल में प्रवाहित कर दें. 

5. नारियल

नारियल को भी नवरात्र में बहुत शुभ माना जाता है. एक पानी वाला नारियल लेकर देवी के समक्ष बैठें और विशेष मंत्र जपें, फिर उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें. इससे बुरी ग्रह दशाएं दूर होती हैं.
—- समाप्त —-



Source link