RJD में बगावत! टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूटकर रोए नेता मदन प्रसाद



RJD में बगावत! टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूटकर रोए नेता मदन प्रसाद aajtak.in नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2025, अपडेटेड 2:49 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल बिहार में आरजेडी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है, जिसमें पार्टी के कई पुराने नेता नाराज हैं. उषा देवी और मदन प्रसाद जैसे नेताओं ने टिकट न मिलने पर अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की है. आरजेडी नेता मदन ने राज्यसभा सांसद संजय यादव पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट पैसे लेकर बेच दिए गए.



Source link