ऑफ-शोल्डर कढ़ाई वाला ब्लाउज
राधिका को अक्सर कढ़ाई वाले ऑफ-शोल्डर ब्लाउज में देखा जाता है. ये ब्लाउज सिर्फ कढ़ाई की खूबसूरती ही नहीं दिखाता, बल्कि ट्रेडिशनल आउटफिट में एक मॉडर्न अंदाज भी एड करता है. लाल साड़ी के साथ पहनने से यह ट्रेडिशन और मॉडर्न स्टाइल का सुंदर कॉम्बिनेशन बनाता है, जो करवा चौथ के लिए बिल्कुल सही है.(Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla)
