सोने की कीमतों में बीते हफ्ते आई जोरदार गिरावट (Photo: ITG)



सोने की कीमतें (Gold Rate) 1 लाख रुपये के पार आ गई हैं. जी हां, अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपके लिए ये राहत भरी खबर है, बीते सप्ताह Gold Price में तेज गिरावट देखने को मिली है और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 1900 रुपये से ज्यादा घट गया है. न केवल वायदा कारोबार में, बल्कि घरेलू मार्केट में भी पीली धातु सस्ती हुई है. बता दें बीते कुछ दिनों में गोल्ड प्राइस में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली थी, जिस पर अब ब्रेक लगा नजर आ रहा है. 

MCX पर ये 10 ग्राम का रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का रेट (Gold Rate On MCX) की बात करें, तो हफ्तेभर में 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाले सोने की कीमत में तेज गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये मामूली बढ़त लेकर जरूर बंद हुआ था. यहां पर 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम Gold बीते 8 अगस्त को 101798 रुपये का था, जो शुक्रवार को कम होकर 99,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस हिसाब से देखें, तो एमसीएक्स पर गोल्ड रेट हफ्ते के पांच कारोबारी दिनों में ही 1948 रुपये तक कम हो गया है. 
—- समाप्त —-



Source link