Delhi High Court से फटकार के बाद क्या बोले Sameer Wankhede?



26 सितंबर को पूर्व NCB ऑफिसर समीनर वानखेड़े ने आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर मानहानि का मुकदमा किया था. उनके मुताबिक इस शो ने ना केवल उनका बल्कि कानून और देश का अपमान किया है. इस मामले में बीते दिन 26 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसमें समीर वानखेड़े को फटकार लगाई थी.



Source link