Astro Tips for Fear: कोई भी काम शुरू करने से पहले डर होगा दूर, बस अपनाएं ये उपाय aajtak.in नई दिल्ली, 26 अगस्त 2025, अपडेटेड 6:48 AM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल यदि काम शुरू करने से पहले डर लगता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं क्या उपाय करें. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में सिंदूर चढ़वाएं, नारियल, लाल फल अर्पित करें, हनुमान जी की आरती करें, किसी एक गरीब को भोजन दान करें.
Source link
