Loading...

  • 09 May, 2025

एमेजॉन इंडिया पर स्मार्टवॉच पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो Amazon Mega Smartwatch Days Sale में आपको एक से बढ़कर एक ऑफर्स मिल जाएंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Apple, Samsung, Boat, Amazfit समेत कई टॉप-ब्रैंड्स की स्मार्टवॉच का डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीदें जा सकती हैं। ये स्मार्टवॉच की 899 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है। एमेजॉन स्मार्टवॉच डेज सेल 18 मई 2024 तक चलेगी। जानें एमेजॉन पर मिल रही टॉप स्मार्टवॉच डील्स (Top Smartwatch Deals) के बारे में विस्तार से...

एमेजॉन मेगा स्मार्टवॉच डेज सेल (Amazon Mega Smartwatch Days Sale May 2024 Offers)

एमेजॉन मेगा स्मार्टवॉच डेज सेल में बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 500 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 3000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 6 महीने से ज्यादा की EMI पर कोई ट्रांजैक्शन करने पर 5000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा One Card क्रेडिट कार्ड और EMI, HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI व IDFC First बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए शॉपिंग करने पर भी छूट मिल जाएगी।

John Smith

I've had such a wretched height to rest her chin upon Alice's shoulder, and it sat down in a.