ट्रंप शक्ति प्रदर्शन कर क्यों बहला रहे अपने मेहमानों का दिल, देखें



ट्रंप शक्ति प्रदर्शन कर क्यों बहला रहे अपने मेहमानों का दिल, देखें aajtak.in नई दिल्ली, 09 सितंबर 2025, अपडेटेड 4:17 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल अमेरिका का सुपरपावर वाला रुतबा धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मेहमानों को लड़ाकू जेट विमान और बमवर्षक विमान दिखा रहे हैं. कल डोनाल्ड ट्रंप ने पोलैंड के नए राष्ट्रपति का व्हाइट हाउस में स्वागत अमेरिकी लड़ाकू विमानों के एक फ्लाईपास्ट से किया. जो हाल ही में हुए एफ-16 हादसे में मारे गए एक अनुभवी पायलट को श्रद्धांजलि के तौर पर भी दिखाई गई थी.



Source link