अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, देखें ग्राउंड रिपोर्ट aajtak.in नई दिल्ली, 07 सितंबर 2025, अपडेटेड 4:20 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल अफगानिस्तान में आए दशक के सबसे बड़े भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इस विनाशकारी भूकंप में 2500 के करीब लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं. आजतक की टीम दुर्गम रास्तों से यात्रा के बाद भूकंप के एपिसेंटर तक पहुंची. यहां कई गांव पूरी तरह से वीरान हो चुके हैं.
Source link
