उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण भयानक आग लग गई, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतकों में सभी क्लब में काम करने वाले स्टाफ के लोग शामिल है. और पढ़ें
पुलिस के मुताबिक किचन एरिया में काम करते वक्त अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जोरदार धमाके के बाद आग ने देखते ही देखते पूरे नाइट क्लब को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही गोवा पुलिस प्रमुख आलोक कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
न्यूज एजंसी पीटीआई के मुताबिक गोवा डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि आग लगभग आधी रात के आसपास क्लब के ग्राउंड फ्लोर के किचन एरिया में लगी. उन्होंने कहा, “अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर ब्लास्ट माना जा रहा है, हालांकि इसकी पूरी जांच की जा रही है.”
सम्बंधित ख़बरें
डीजीपी ने आगे बताया कि अधिकांश मृतक किचन एरिया में ही पाए गए, जबकि सीढ़ियों पर भी दो शव बरामद हुए हैं. मृतकों में कोई भी पर्यटक नहीं था, सभी क्लब के स्टाफ सदस्य थे.
सीएम सावंत भी मौके पर पहुंचे
उधर, सूचना मिलने पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के इलाज की जानकारी ली. विधायक लोबो ने बताया कि आग से कोई पर्यटक प्रभावित नहीं हुआ.
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों के अनुसार, आग लगने के समय क्लब में स्टाफ के अलावा भी कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन सभी समय पर बाहर निकल गए. अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच जारी है. गोवा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें अभी भी इलाके में सुरक्षा और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं. अधिकारियों ने आग के शेष कारणों और क्लब की सुरक्षा मानकों के पालन की भी जांच शुरू कर दी है.
—- समाप्त —-
Source link
