उत्तराखंड: पराली से लदी चलती पिकअप बनी आग का गोला, VIDEO



उत्तराखंड: पराली से लदी चलती पिकअप बनी आग का गोला, VIDEO aajtak.in नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2025, अपडेटेड 7:59 AM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल उत्तराखंड के विकास नगर में एक बड़ा हादसा टल गया, जहां पराली ले जा रही एक चलती पिकअप गाड़ी में अचानक आग लग गई. घटना कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर हुई, जब ड्राइवर संजू और एक अन्य व्यक्ति राहुल वाहन में सवार थे. आग लगने के बाद भी ड्राइवर को कुछ समय तक इसका पता नहीं चला और वह गाड़ी को चलाता रहा, लेकिन जैसे ही आग की लपटें तेज हुईं, दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई.



Source link