64 की मौत… ताबड़तोड़ फायरिंग से क्यों थर्राया ब्राजील का रियो शहर? aajtak.in नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2025, अपडेटेड 9:52 AM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल ब्राजील के रियो डी जनेरियो में ड्रग्स कार्टेल ‘कमांडो वरमेलो’ (Comando Vermelho) के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा और घातक पुलिस अभियान छेड़ा गया है. इस ऐतिहासिक कार्रवाई में 2500 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिसमें अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 4 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
Source link
