यूपी: 69000 शिक्षक भर्ती पर 7 साल से संघर्ष, शिक्षा मंत्री के घर के बाहर फिर प्रदर्शन



यूपी: 69000 शिक्षक भर्ती पर 7 साल से संघर्ष, शिक्षा मंत्री के घर के बाहर फिर प्रदर्शन aajtak.in नई दिल्ली, 19 अगस्त 2025, अपडेटेड 5:53 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल उत्तर प्रदेश में पढ़े-लिखे बेरोज़गार सात साल से संघर्ष कर रहे हैं. ये बेरोज़गार 69,000 शिक्षक भर्ती से जुड़े हैं. शिक्षा मंत्री के घर के सामने कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. एक बार फिर लखनऊ में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर प्रदर्शनकारी पहुंचे. उनकी भर्ती परीक्षा जनवरी 2019 में हुई थी. आरोप है कि आरक्षण कोटे में गड़बड़ी हुई. सितंबर 2024 में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने 69,000 शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट दोबारा निकालने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने न्याय का भरोसा दिया था, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया.



Source link