मुस्लिम देशों का संयुक्त सेना पर प्रस्ताव, क्या अब बनेगा ‘अरब नाटो’? देखें aajtak.in नई दिल्ली, 16 सितंबर 2025, अपडेटेड 11:11 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल अरब के मुस्लिम देश इजराइल के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के 57 मुस्लिम देशों का आपातकालीन शिखर सम्मेलन हुआ है. इन देशों ने इजराइल पर गाजा को रहने लायक न छोड़ने का आरोप लगाया है. अब ये देश इजराइल के खिलाफ एक बड़ी योजना बना रहे हैं, जिसमें नेटो जैसा एक संयुक्त सैन्य संगठन बनाने का प्रस्ताव है. मिस्र ने यह प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत एक देश पर हमला सभी मुस्लिम देशों पर हमला माना जाएगा.
Source link
