AI से 3D मॉडल का नया क्रेज, लोग बना रहे अपनी तस्वीरें



AI से 3D मॉडल का नया क्रेज, लोग बना रहे अपनी तस्वीरें aajtak.in नई दिल्ली, 13 सितंबर 2025, अपडेटेड 1:22 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपनी तस्वीरों के 3D मॉडल बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. यह ट्रेंड ‘Nano Banana’ नामक एक AI टूल की मदद से चल रहा है. इसकी मदद से बनाई गई तस्वीरें एकदम वास्तविक लगती हैं.



Source link