कानपुर से लेकर महाराष्ट्र के लातूर तक… करीब 2 हजार किलोमीटर के दायरे में फैली चार खौफनाक कहानियां ऐसी हैं, जो हर किसी को दहला सकती हैं. इन चारों वारदातों में फर्क बस इतना है कि कहीं लाश गड्ढे में मिली, कहीं कुएं में, कहीं घर की मिट्टी के नीचे और कहीं सूटकेस में. हर जगह कत्ल की वजह निकला शक, धोखा और अवैध रिश्ता. पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ ‘क्राइम कथा’.
Source link
