'18 हजार हलफनामे देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं...', चुनाव आयोग पर अखिलेश का हमला



’18 हजार हलफनामे देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं…’, चुनाव आयोग पर अखिलेश का हमला aajtak.in नई दिल्ली, 19 अगस्त 2025, अपडेटेड 8:06 AM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर सियासी बहस जारी है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से हलफनामा देकर आरोप लगाने या माफी मांगने को कहा. इस बीच अखिलेश यादव संसद में 2022 के चुनाव के दौरान दिए गए सैकड़ों हलफनामों की कॉपी लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम काटे जाने पर उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग को हलफनामे दिए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.



Source link