उत्तर प्रदेश के बागपत में हुए एक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि एक बाइक सवार करीब 100 की रफ्तार से हाइवे पर दौड़ता हुआ आ रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में धड़ाम से जा घुसा. और पढ़ें
ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली सड़क पर पलट गई, वहीं बाइक सवार कुछ मीटर तक घिसटता चला गया. लोगों ने आवाज सुनी तो तुरंत दौड़कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: गोली लगी, कार एक्सीडेंट हुआ… ऐसे ‘भूतिया डॉल’ ने नर्क बना दी महिला की जिंदगी
सम्बंधित ख़बरें
दरअसल, घटना बागपत जिले के मेरठ- सोनीपत हाइवे की बताई जा रही है. हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रैक्टर ट्रॉली खेत से लौट रही थी. अचानक 100 की रफ्तार से भी तेज आ रही बाइक-ट्रैक्टर के पिछले हिस्से से जुड़ी ट्रॉली में जा घुसी. टक्कर के झटके से ट्रॉली का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर पलट गई. वहीं इस हादसे का CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड पर कार एक्सीडेंट का CCTV आया सामने, 2 छात्रों की हुई थी मौत
पुलिस ने बताया कि बागपत जिले में एक तेज रफ्तार बाइक, ट्रैक्टर के ट्रॉली से टकरा गई. जिससे ट्रॉली पलट गई और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—- समाप्त —-
Source link
