हिमाचल में 95000 रुपये में बिका बकरा



हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक छोटे से गांव में बकरी पालन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है. घुमारवी उपमंडल के भराड़ी उपतहसील अंतर्गत लढ़याणी पंचायत के ललवाण गांव में पाले गए बीटल नस्ल के एक बकरे ने जिले का अब तक का सबसे महंगा बकरा बनने का रिकॉर्ड कायम किया है. इस 15 महीने के बकरे को 95 हजार रुपये में बेचा गया है.



Source link