सीरिया में आईएस पर अमेरिकी सेना का हवाई हमला, देखें US Top-10



सीरिया में आईएस पर अमेरिकी सेना का हवाई हमला, देखें US Top-10 AI सना नई दिल्ली, 21 दिसंबर 2025, अपडेटेड 7:25 AM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल अमेरिकी सेना ने शुक्रवार रात सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर बमबारी की है. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन हॉकाई स्ट्राइक का मकसद आईएस के लड़ाकुओं, उनके ढांचे और हथियार ठिकानों को नष्ट करना था. अमेरिका के मुताबिक इस हमले में जॉर्डन के विमान भी शामिल थे. देखें यूएस टॉप-10.



Source link