उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) ने 1763 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, आवेदन 18 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक rrcpryj.org पर किए जा सकते हैं. ( Photo: PTI)



उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) ने 1763 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार RRC NCR की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से 18 सितंबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष की होगी.

क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यताइस पोस्ट पर आवेदन करने वालों के पास 10वीं, 12वीं, आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए.  

क्या होनी चाहिए आयु सीमाइस पोस्ट पर आवेदन करने वालों की अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए. वही, ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी. एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट, पीडब्ल्यूडी (सामान्य) को 10 वर्ष की छूटऔर भूतपूर्व सैनिक को 10 वर्ष की छूट मिलेगी. 

कब तक कर सकते हैं आवेदनइस पोस्ट के लिए आवेदन 18 सितंबर 2025 से  लेकर 17 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. 

कितना लगेगा आवेदन शुल्कइस पोस्ट पर आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, महिलाएं को कोई फीस नहीं लगेगा. वहीं,  अन्य सभी पोस्ट के लिए 100 रुपये लगेंगे. 

कैसे होगा सेलेक्शनइस पोस्ट के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर सेलेक्शन होगा. 

कैसे करना होगा आवेदनआधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं. संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें. अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें.जन्म प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें. अंत में सबमिट करें और सेव कर लें या प्रिंट आउट ले लें.

इस लिंक से चेक करें नोटिफिकेशन
—- समाप्त —-



Source link