मध्य प्रदेश के खरगोन से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां 23 साल की खशबू पिपलिया अपने पति दिलीप की हैवानियत की शिकार हो गई. दरअसल खुशबू की शादी 2 फरवरी 2025 को बड़वानी के दिलीप पिपलिया के साथ हुई थी. दिलीप को शुरुआत से ही खुशबू पसंद नहीं थी इसलिए रविवार को वह उसके प्रति हैवान बन गया. उसने गैस चूल्हे पर चाकू को गर्म कर खुशबू को हाथ, पैर, पीठ सहित होठों पर कई जगह दाग दिया. उसने खुशबू से मारपीट भी की.
Source link
