बिहार के हाजीपुर में दो महीने से टेंपो चालकों को निशाना बनाने वाली जीजा साली की लुटेरी जोड़ी को पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार कर लिया. वैशाली के राजकुमार और उसकी साली छोटी कुमारी हर शाम पटना के दानापुर से सीएनजी ऑटो रिज़र्व करती, बिदुपुर पहुंचते ही चालक के साथ मारपीट कर लूटपाट करती थी.
Source link
