विदेश घूमने का है प्लान, जानें 2025 में किन 10 देशों ने बदले वीज़ा और यात्रा के नियम



6. अमेरिकी वीज़ा में नया $250 शुल्क

अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए 2025 में वीज़ा महंगा हो जाएगा. 4 जुलाई से नया “वीज़ा इंटीग्रिटी शुल्क” लागू हो गया है, जिसके तहत हर गैर-आप्रवासी वीज़ा पर $250 करीब 21,500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. यह शुल्क छात्र, काम और अन्य विशेष वीज़ा श्रेणियों पर लागू किया गया है. इस नियम के तहत अब एक अमेरिकी वीज़ा की कुल लागत करीब 40,000 रुपये तक कर दी गई है.

Photo:Pixabay



Source link