रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला, ऊर्जा ठिकानों को बनाया निशाना, देखें aajtak.in नई दिल्ली, 04 अक्टूबर 2025, अपडेटेड 6:23 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल रूस ने पिछले 24 घंटे में यूक्रेन पर भीषण हमले किए हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन की गैस सप्लाई, ऊर्जा ठिकानों, पावर स्टेशन और तेल डिपो को निशाना बनाया. यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने 381 ड्रोन और 35 मिसाइलों का इस्तेमाल किया. यूक्रेन ने इसे नागरिकों पर सीधा हमला बताया है, जिसका उद्देश्य सर्दियों से पहले लोगों को गैस और गर्मी से वंचित करना है. अमेरिका द्वारा यूक्रेन को घातक टॉम हॉक क्रूज़ मिसाइल देने के फैसले से रूसी राष्ट्रपति पुतिन नाराज हैं.
Source link
