राष्ट्रपति ट्रंप के रवैये पर ‘मैडमैन थ्योरी’ ट्रेंड में क्यों? देखें aajtak.in नई दिल्ली, 22 अगस्त 2025, अपडेटेड 10:49 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ‘मैडमैन थियरी’ आजकल विश्व में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस रणनीति के तहत एक नेता क्रोध और गंभीरता से बर्ताव करता है ताकि विरोधी उसकी मांगों को मान लें. पश्चिमी मीडिया का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रम्प अपनी बातें मनवाने के लिए इस थियरी का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत पर रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए 50% टैरिफ लगाने का विचार व्हाइट हाउस में ट्रेड एंड मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी काउंसिल के प्रमुख पीटर नवारो का बताया जा रहा है.
Source link
