यूपी-उत्तराखंड में गंगा-यमुना उफान पर... टूटे पहाड़-गांव डूबे; देखें रिपोर्ट



यूपी-उत्तराखंड में गंगा-यमुना उफान पर… टूटे पहाड़-गांव डूबे; देखें रिपोर्ट aajtak.in नई दिल्ली, 29 अगस्त 2025, अपडेटेड 11:35 AM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश, डैम से छोड़े गए पानी और नदियों के उफान से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. कई शहर और गांव तबाही की चपेट में हैं. उन्नाव में कई गांव डूब गए हैं, सड़कें जलमग्न हैं और खेत खलिहान बर्बाद हो गए हैं. वाराणसी में गंगा इस मानसून तीसरी बार वार्निंग लेवल पार कर चुकी है. शहर का सबसे ऊंचा नमो घाट भी जल प्रलय की चपेट में है.



Source link