यूक्रेन पर रूस की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक, 800 से ज्यादा ड्रोन से हमला aajtak.in नई दिल्ली, 08 सितंबर 2025, अपडेटेड 12:03 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में यूक्रेन पर रूस ने सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक की है. 800 से ज्यादा ड्रोन ने यूक्रेन पर हवाई हमला किया. राजधानी कीव समेत कई शहरों को रूस ने निशाना बनाया. कीव में सरकारी प्रशासनिक भवन को निशाना बनाया गया, जिसे सबसे सुरक्षित माना जाता है. यूक्रेन के क्रिमिनचुक शहर में देर रात तक धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं.
Source link
