मिडिल ईस्ट में महाजंग की तैयारी, इजराइल का 57 मुस्लिम देशों को तोड़ने का प्लान, देखें



मिडिल ईस्ट में महाजंग की तैयारी, इजराइल का 57 मुस्लिम देशों को तोड़ने का प्लान, देखें aajtak.in नई दिल्ली, 20 सितंबर 2025, अपडेटेड 4:45 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल मिडिल ईस्ट में 57 मुस्लिम देशों की बैठक के बाद इजराइल ने एक बड़ा प्लान बनाया है. इजराइल इन मुस्लिम देशों की एकता को तोड़ने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत इजराइल सीरिया के साथ रक्षा समझौता करने वाला है. सीरिया के राष्ट्रपति ने इजराइल के साथ बातचीत की पुष्टि की है. अमेरिका चाहता है कि यह समझौता इसी महीने के अंत तक हो जाए. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने कतर में हुई बैठक में अपने परमाणु बम को मुस्लिम देशों की रक्षा के लिए तैयार बताया.



Source link