भारत-चीन-रूस का त्रिकोण! अमेरिका-नाटो टेंशन में, बदलेगा वर्ल्ड ऑर्डर? देखें aajtak.in नई दिल्ली, 28 अगस्त 2025, अपडेटेड 11:50 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ थोपने के बाद दुनिया में नए रिश्तों का गठजोड़ शुरू हो गया है. रूस ने भारत, चीन और रूस के त्रिकोणीय संगठन (आरआईसी) को पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव दिया है, जिससे अमेरिका और नाटो देशों में चिंता बढ़ गई है. रूस के उपविदेश मंत्री ने कहा है कि आरआईसी को फिर से शुरू करने को लेकर हमारी भारत और चीन से बातचीत चल रही है.
Source link
