मन को शांति देने वाली जगह (Photo: incredibleindia.gov.in)



अगर आप यात्रा के शौकीन हैं और साथ ही जीवन में थोड़ी शांति और आध्यात्मिक अनुभव की तलाश में हैं, तो भारत के ये शहर आपके लिए परफेक्ट हैं. यहां न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती है, बल्कि ऐसे स्थान हैं जहां आप ध्यान, योग और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर सकते हैं. हर शहर अपनी संस्कृति, इतिहास और वातावरण के साथ आपको एक अनोखी यात्रा का अनुभव देता है.

बोधगया, बिहार

बोधगया दुनिया का सबसे पवित्र बौद्ध तीर्थस्थल है. यहीं पर सिद्धार्थ गौतम (गौतम बुद्ध) ने बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाकर ज्ञान पाया था. यहां का महाबोधि मंदिर परिसर इस जगह का सबसे खास हिस्सा है. यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया है.आप यहां बोधि वृक्ष की छाया में बैठकर ध्यान कर सकते हैं और अंदर से शांति महसूस कर सकते हैं. बोधगया की यात्रा आपके मन और आत्मा को नई ऊर्जा देगी.

यह भी पढ़ें: कम बजट में गोवा जैसा मज़ा! भीड़-भाड़ से दूर शानदार हैं ये ‘सीक्रेट’ बीच

सम्बंधित ख़बरें

बोधगया ध्यान और शांति की धरती (Photo: incredibleindia.gov.in)वाराणसी, उत्तर प्रदेश

वाराणसी, जिसे बनारस या काशी भी कहते हैं, गंगा नदी के किनारे बसा पुराना और पवित्र शहर है. यहां दशाश्वमेध और मणिकर्णिका घाट जैसे प्रसिद्ध घाट हैं, जहां हर शाम गंगा आरती का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है. इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर, जो भगवान शिव को समर्पित है, इस शहर का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध तीर्थस्थल है. इतना ही नहीं वाराणसी की गलियां, घाट और मंदिर सदियों पुरानी संस्कृति और आध्यात्मिकता को अपने भीतर समेटे हुए हैं. यहां की यात्रा आपको इतिहास और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनोखा अनुभव देगी.

यह भी पढ़ें: जयपुर के पहाड़ों में करें गणपति के दर्शन, 365 सीढ़ियां चढ़कर पूरे साल के लिए पाएं आशीर्वाद

 
 संस्कृति और विश्वास का संगम (Photo: incredibleindia.gov.in) ऋषिकेश, उत्तराखंड

ऋषिकेश हिमालय की तलहटी में स्थित है और गंगा नदी के किनारे बसा है. इसे ‘विश्व की योग राजधानी’ कहा जाता है. यहां योग, ध्यान और आध्यात्मिक अभ्यास के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इसके अलावा त्रिवेणी घाट यहां का सबसे प्रसिद्ध घाट है. इतना ही नहीं यहां स्नान और महाआरती का अनुभव अविस्मरणीय होता है. ऋषिकेश न केवल शांति और ध्यान का केंद्र है, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता का भी शानदार मेल प्रस्तुत करता है.
योग और ध्यान की राजधानी (Photo: incredibleindia.gov.in) हरिद्वार, उत्तराखंड

हरिद्वार का मतलब है ‘ईश्वर का प्रवेश द्वार’. यह हिमालय से निकलती गंगा नदी के किनारे स्थित है. यहां का सबसे पवित्र घाट ‘हर की पौड़ी’ है, जहां पवित्र स्नान और गंगा आरती होती है. इसके अलावा शाम की गंगा आरती हरिद्वार का सबसे यादगार अनुभव है. यहां आकर आप न सिर्फ नदी की पवित्रता महसूस करेंगे, बल्कि अपनी आत्मा को भी शांति और ऊर्जा का अहसास होगा.
हरिद्वार का इतिहास (Photo: incredibleindia.gov.in)  
—- समाप्त —-



Source link