भाई दूज पर टलेगा अकाल मृत्यु का संकट! जानें कैसे करें यम की पूजा



भाई दूज पर टलेगा अकाल मृत्यु का संकट! जानें कैसे करें यम की पूजा aajtak.in नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2025, अपडेटेड 8:42 AM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल भाग्य चक्र में ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय ने भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला. उनके अनुसार, यमराज ने वरदान दिया है कि जो भाई आज के दिन अपनी बहन के घर जाकर तिलक करवाएगा, भोजन करेगा, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होगी. इस पौराणिक मान्यता को समझाते हुए उन्होंने भाई दूज की परंपराओं का विस्तार से वर्णन किया.



Source link