बुलडोजर एक्शन पर महाबहस, कानून का राज या भय का माहौल? aajtak.in नई दिल्ली, 04 अक्टूबर 2025, अपडेटेड 9:44 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल आजतक के कार्यक्रम ‘बहस बाजीगर’ में एक छात्र ने सामूहिक दंड के रूप में बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाया. पूछा कि एक व्यक्ति के अपराध के लिए पूरे परिवार को क्यों दंडित किया जाए. एक वक्ता ने कहा कि “बुलडोजर जब तक अच्छा है, जब तक आपके घर की तरफ नहीं आ रहा.”
Source link
