बाल ठाकरे की वसीयत पर नया भूचाल! रामदास कदम ने लगाए गंभीर आरोप aajtak.in नई दिल्ली, 04 अक्टूबर 2025, अपडेटेड 10:33 AM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल शिवसेना बनाम शिवसेना के संघर्ष में एक घटनाक्रम सामने आया है. शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर बाल ठाकरे की वसीयत से संबंधित आरोप लगाए हैं. रामदास कदम ने पूछा कि उनका पार्थिव शरीर 2 दिन मातोश्री में क्यों रखा गया? उनका वसीयत नामा किसने बनाया और उस पर हस्ताक्षर किसके थे?
Source link
