बलूचिस्तान में IED ब्लास्ट, पाकिस्तानी सेना के कप्तान समेत 5 जवानों की मौत aajtak.in नई दिल्ली, 15 सितंबर 2025, अपडेटेड 6:34 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल बलूचिस्तान से बड़ी खबर आ रही है जहां पाकिस्तान की सेना का एक मेजर मारा गया है. बलूचिस्तान के मंड इलाके में एक बारूदी सुरंग के फटने से पाकिस्तान फौज के कप्तान समेत पांच जवानों के मारे जाने की खबर है. आईईडी उस वक्त सक्रिय हुआ जब फौज की गाड़ी इस इलाके से गुजर रही थी.
Source link
