उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां महज 8 साल के मासूम बच्चे का उसके ही 23 साल के चचेरे भाई ने अपहरण कर लिया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन जब परिवार ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने निर्दयता से मासूम का गला रेतकर हत्या कर दी.
10 लाख के लिए चचेरे भाई ने कर दिया बच्चे का कत्ल
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार रात की है. आरोपी ने बच्चे को पिज्जा खिलाने के बहाने अपने साथ बुलाया और उसे पास के जंगल में ले गया. वहीं उसने बच्चे के पिता से व्हाट्सऐप कॉल के जरिए 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. जब मांग पूरी नहीं हुई तो आरोपी ने ब्लेड से मासूम का गला काट दिया और शव को पास के खेत में फेंक दिया.
सम्बंधित ख़बरें
बच्चे के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने मासूम से दुष्कर्म का प्रयास भी किया था. जब बच्चा विरोध करने लगा तो उसने हत्या कर दी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और गांव के लोगों में गुस्से का माहौल है.
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी की लोकेशन मोबाइल नंबर से ट्रैक की गई. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा, लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, POCSO एक्ट समेत हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में कोई और भी शामिल तो नहीं था. मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और आरोपी को फांसी देने की मांग करने लगे.
—- समाप्त —-
Source link