'प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रहीं', 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी



‘प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रहीं’, ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी aajtak.in नई दिल्ली, 31 अगस्त 2025, अपडेटेड 12:30 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि देश में मॉनसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा है. पिछले कुछ हफ्तों में बाढ़ और भूस्खलन का बड़ा कहर देखा गया, जिससे कई घर और खेत उजड़ गए, और लोगों का जीवन संकट में फंस गया. पीएम ने कहा कि इस मॉनसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाएं हमारे देश की परीक्षा ले रही हैं.



Source link