नेपाल: सोशल मीडिया बैन पर युवाओं का आक्रोश, पीएम आवास तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, जानें अपडेट aajtak.in नई दिल्ली, 08 सितंबर 2025, अपडेटेड 7:30 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल नेपाल से निकले नौजवान दुनिया भर की सेनाओं का हिस्सा हैं. जब अपने लोगों पर बीत रही है तो इन युवाओं का आक्रोश सामने आ रहा है. सुरक्षाकर्मियों के लिए भी अपने ही बच्चों पर गोलियां चलाना आसान स्थिति नहीं होगी. वहां शांति स्थापित करने के लिए बड़े जिम्मेवार राजनेता हैं. उनकी तरफ से एक अपील तक नहीं अभी तक आ रही है.
Source link
