नेपाल: पूर्व PM ओली पर FIR, जान‍िए क‍िस आरोप में मामला क‍िया गया दर्ज



नेपाल: पूर्व PM ओली पर FIR, जान‍िए क‍िस आरोप में मामला क‍िया गया दर्ज aajtak.in नई दिल्ली, 14 सितंबर 2025, अपडेटेड 12:15 AM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ़ ऐफ़ आई आर दर्ज की गई है. 8 सितंबर को हुए पुलिस दमन के विरोध में यह कार्रवाई हुई है. केपी शर्मा ओली के खिलाफ़ जघन्य अपराध के आरोप में जांच की मांग करते हुए एफ़आई आर दर्ज की गई है. पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है और वे देश छोड़कर जा चुके हैं.



Source link