नेपाल: अंतरिम PM पर नहीं बन पा रही सहमति, क्यों बंटे Gen-Z? देखें



नेपाल: अंतरिम PM पर नहीं बन पा रही सहमति, क्यों बंटे Gen-Z? देखें aajtak.in काठमांडू, 12 सितंबर 2025, अपडेटेड 2:46 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल नेपाल में Gen-Z युवाओं द्वारा किए गए आंदोलन ने केवल 30 घंटों में सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया, लेकिन अब आंदोलनकारी अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर विभाजित हो गए हैं. सुशीला कार्की और कुलमान घिसिंग जैसे नामों पर बहस जारी है, जिससे आंदोलनकारियों के बीच आपसी टकराव और हाथापाई की नौबत आ गई.



Source link