नेतन्याहू ने भरी गाजा पर कब्जे की हुंकार, हमास के सामने रखी ये शर्तें aajtak.in नई दिल्ली, 22 अगस्त 2025, अपडेटेड 6:35 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में संघर्ष जारी है. हमास की अल कासिम ब्रिगेड ने इजरायली सेना पर मिसाइल हमले किए हैं, जिसकी जिम्मेदारी भी ली है. इजरायल गाजा पर पूर्ण कब्जे के अपने अंतिम मिशन पर है. इजरायली पीएम और रक्षा मंत्री ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने इजराइल की शर्तें नहीं मानीं तो उसका खात्मा निश्चित है.
Source link
