'त्योहारों में खरीदें स्वदेशी चीजें, 'मन की बात' में PM मोदी की देशवासियों से अपील



‘त्योहारों में खरीदें स्वदेशी चीजें, ‘मन की बात’ में PM मोदी की देशवासियों से अपील aajtak.in नई दिल्ली, 28 सितंबर 2025, अपडेटेड 12:03 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में देशवासियों से आने वाले त्योहारों के लिए स्वदेशी चीजें अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब हम ऐसा करते हैं तो हम सिर्फ कोई सामान नहीं खरीदते, हम किसी परिवार की उम्मीद घर लाते हैं, किसी कारीगर की मेहनत को सम्मान देते हैं, किसी युवा उद्यमी के सपनों को पंख देते हैं.’ पीएम ने त्योहारों पर स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर भी जोर दिया.



Source link