तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं करेंगी Dhanashree, सुनकर चौंके Pawan Singh



धनश्री वर्मा ने राइज एंड फॉल में बड़ा खुलासा किया. दरअसल पवन सिंह और नयनदीप संग बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि अब उन्हें किसी साथी की तलाश नहीं है और वो अकेली ही खुश रहना चाहती हैं. इस पर पवन सिंह से बोले बिना नहीं रहा गया. उन्होंने कहा कि कहना बहुत आसान है, लेकिन ऐसा नहीं होता है. कोई ना कोई तो चाहिए होता है लाइफ में.



Source link