ट्रंप की विदेश नीति पर पूर्व अमेरिकी NSA बोल्टन का हमला, नोबेल प्राइज पर भी सवाल aajtak.in नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025, अपडेटेड 5:57 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति की कड़ी आलोचना की है. जॉन बोल्टन ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे. उन्होंने कहा है कि ट्रंप की यूक्रेन की नीति ना ठोस है, ना साफ है. उनका मानना है कि ट्रंप की बातचीत और नीतियां जल्दबाजी में कदम उठाए जाने की तरह हैं और भ्रम में डूबी हुई हैं.
Source link
